जिला मधुबनी से रामानंद सिंह मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की मधुबनी मे तकरीबन डेढ़ लाख हेक्टेयर भूमि पर इस वर्ष खरीफ धान की खेती की जाएगी और किसानो ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। धान अच्छादन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कृषि विभाग भी अलर्ट हो गया है उक्त सूचना जिला कृषि पधाधिकारी रेवती रमान झा ने दी है पर उन्होंने ने ये नही बताया की रोहिणी नक्षत्र बीत चुका,मृगशरा बीत रहा है पर अभी तक सरकारी स्तर पर खरीफ धान की किट का वितरण नही किया गया। इससे खेती पर भी असर पड़ने की संभावना किसानो द्वारा व्यक्त की जा रही है। जिले के सभी बीईओ को पत्र लिख कर भेज दिया गया है क्यूंकि बीज ग्राम श्रीविधि के किट व अनुदानित दर पर बीज वितरण के काम तेजी लाई जा सके पर अभी तक कार्य शुरू नही हुअा है। राजनगर के सिंयोन पंचायत के किसी भी किसान को अभी तक कुछ नही मिला है उन्होने कहा की दस लाख हेक्टेयर भूमि पर धान के प्रत्यक्षण बीज की बुवाई करनी है पर कब तक करनी है ये नही पता अद्रा नक्षत्र और मानसून भी अा चुका है ऐसे मे भविष्य क्या होगा पता नही .