जिला मधुबनी से रामानंद सिंह मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की बीएसनल ने टेलीफोन बकाया भुगतान के लिए तीन हजार पांच सौ उपभोक्ताओ को नोटिस जारी किया है. इन उपभोक्तावो पर विभाग का तकरीबन तीन करोड़ से अधिक रुपया बकाया है. और बीएसनल बार बार इन उपभोक्तावो को राशि के भुगतान के लिए अाग्रह करती रही है।लेकिन इन उपभोक्तावो के कान मे जूं तक नही रेंगी। थक-हार कर विभाग ने मधुबनी और झंझारपुर व्यवहार न्यायालय मे लोकअदालत का अयोजन किया है। इसको लेकर बीएसनल ने सभी बकायोदारो को शीघ्र राशि का भुगतान या विशेष लाभ का छूट लेने का अाग्रह किया है