प्रखंड खजौली,जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि खजौली प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सैकड़ों अनुसूचित जाति और दलित समुदाय के लोग है जिन्हें वर्षों पूर्व इंदरा आवास मिला था। जो अब क्षतिग्रस्त हो चूका है। सरकार ने मुख्य्मंत्री शताब्दी योजना अंतर्गत ऐसे आवास का जीर्णोद्धार कराने का निर्णय लिया है, लेकिन खजौली प्रखंड में इस योजना का क्रियान्वयन नहीं होने से अनुसूचित जाति और दलित समुदाय में मायूसी देखी जा रही है। अत:जिला पदाधिकारी मधुबनी को अभिलम्ब इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।