प्रखंड-खजौली,मधुबनी,बिहार से रामानन्द सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बिजली चोरी करने वाले लोग बिजली विभाग द्वारा काफी सर्तक रह रही है जिले के बाहुबरही प्रखंड में पाँच लोगो को बिजली चोरी करते पकड़ा गया था उन लोगो पर एफ.आई.आर भी किया गया साथ ही जुर्माना भी वसूला गया, इनमे सभी लोग टोका फसाकर बिजली चोरी कर रहे थे, 10403 रूपये जुर्माना लिया गया है, इसमें से डबल फेज बिजली चलाने वाले को 12480 रूपए का जुर्माना तथा एफ.आई.आर भी किया गया, फलस्वरूप बिना मीटर के बिजली चलाना गुनाह है,
