मधुबनी से रामानन्द सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की एक तरफ तो डिजिटल इंडिया से ग्राम पंचायतों और गाओ को जोड़ने के लिया दूरसंचार विभाग अपनी कटिबद्धता वेक्त कर रहा है ,प्रधान मंत्री के डिजिटल इंडिया योजना के तहत 399 ग्राम पंचायतों में नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने और हाई स्पीड ब्रॉडबैंड चालू करने के लिए ततपर दिख रहा है ,जबकि दो साल पहले तक जिन गाओ में बेस फ़ोन चालू था पर सड़क बनाने में जब उनका केबल कट गया तो आज तक वो फिर से चालू नहीं हो सका है और न तो उपभोगताओ की जमानत की राशि वापस की जा रही है। वे बताते है की यह मामला मधुबनी टेलीफोन से जुड़े कोयलख एक्सचेंज से तकरीबन एक दर्जन गावो का जिनमे टेलीफोन लाइन बाधित है और बेस फ़ोन भी काम नहीं कर रहा है। वे यह भी कहते है की ऐसी स्तिथि में प्रधान मंत्री के डिजिटल इंडिया की सफलता पर क्यों नहीं संदेह वेक्त किया जाएगा।