प्रखंड-खजौली,जिला-मधुबनी,बिहार से रामानन्द सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि अब मधुबनी जिले में भी स्कूल स्तर पर हाई-टैक प्रयोगशाला बनाया जायेगा और इसकी पूरी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है इसका आवेदन भी किया जा चूका है इसमें वही स्कूल भाग लेंगे जो 6 से 12वीं तक पढ़ाई जहां होती है वही स्कूल इसके लिए सक्षम होंगे और वही आवेदन कर सकते है इस तरह से 500 स्कूलों का चयन होना है और चयनित स्कूलों को 20 लाख रूपये दिए जायेंगे, सबसे पहले 10 लाख रूपये प्रयोगशाला स्थापना के लिए दिए जायेंगे इसका निर्णय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2 जून को ही ले लिया था, इसी तरह अाप भी अपने क्षेत्र की समाचार हमारे साथ बांटे, हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे कर।
