रामाशीष सिंह,मधुबनी खजौली से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के कनौुहली पंचायत मे ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अधिकृत एजेंसी द्वारा अभी तक आधार कार्ड निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया है ,आधार अंक को सामाजिक सुरक्षा योजना एवं राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना से जोड़ने के लिए इन दिनो पंचायत मे शिविर लगा हुआ है परंतु बिचौलियो द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है की बिना रकम लिए यह कार्ड नही बनेगा .इसके पूर्व ही कुछ लोग 50-100 रुपये देकर ठगी के शिकार हो भी चुके है.प्रखंड विकास पदाधिकारी को अविलंभ इस ओर ध्यान देना चाहिए .अगर आप भी इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो निशुल्क नंबर 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे।
