जिला मधुबनी,से रामानन्द जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की नगर विकास एवं आवास विभाग ने शहर के चौक-चौराहे,मुख्य सड़के,घनी आबादी वाले शहरों में एल.इ.डी लाइट लगने की योजना को अब हरी झंडी दे दी है। विभागीय निर्णय के अनुसार योजना पर तक़रीबन 20 लाख रूपये खर्च किये जायेंगे। काम पूरा होने पर तक़रीबन 1 लाख की आबादी को रोशनी की सुविधा मिलेगी रात के अँधेरे में भी शहर के किसी भी एरिया में आने-जाने में कोई कठिनाई किसी को नहीं होगी। नगर विकास एवं आवास विभाग के इस पहल से शहर के लोगो की मांगे पूरी होने के आसार अब दिखने लगे है। अगर आप भी हमसे इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे।