मधुबनी से चंदू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मॉनसून भले ही एक हफ्ते की देरी से आया हो लेकिन उससे किसानो की उम्मीद काफी है। खास कर सूखे और पेयजल संकट से जूझ रही हमारी एक चौथाई आबादी के लिए यह राहत भरा होगा। हरे फसलो को बोने की तैयारी में लगे किसानो की उम्मीदें बढ़ गयी है। यदि सब कुछ सकारात्मक रहा तो मॉनसून की यह बौछार देश के अधिकांश जन्संख्याओ की झोली को खुशियो से भरने वाली है। दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी बाँटना चाहते हैं , तो हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे ।