जिला मधुबनी,से रामानन्द सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एसोशियन के आह्वाहन पर आगामी 17 जून को सभी बैंक मित्र हड़ताल पर रहेंगे। अपनी 5 सूत्री मांग के समर्थन में 18 जिलों के बैंक मित्र एक साथ आंदोलन करेंगे ये सूचना उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मित्र एसोशियन अध्यक्ष रामाशंकर प्रशाद ने देते हुए कहा की बैंक मित्रो का शोषण किया जा रहा है और बैंक मित्रो के साथ जो अग्रीमेंट किया जा रहा है वो भी गलत है और बिना कारण बताये बैंक मित्रो को बर्खास्त किया जा रहा है वह भी गलत है। इन्हे वेतन के रूप में मात्र 34 सौ रूपये मिलते है जो की एक मनरेगा कर्मी के न्यूनतम वेतन से भी कम है। इनका कोई सर्विस कंडीशन नहीं है और ना ही ड्यूटी चार्ट है इन्ही मांगो को लेकर पिछले 7 जून को भी इन्होने धारणा प्रदर्शन किया था।