जिला मधुबनी, से रामानन्द सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की मधुबनी क्षेत्र में अबतक तो बांस बल्ले के सहारे बिजली आपूर्ति का कार्य चलता आ रहा है। किन्तु अब लगता है नार्थ बिहार डिस्ट्री ब्यूसन कंपनी ने इसको उखड फेंकने का काम शुरू कर दिया है। शहरी क्षेत्रो में इसको लेकर सर्वे का काम हो चूका है और इसका लाभ शहर एवं उसके आस-पास रह रहे 5 हजार उपभोक्ताओं को सीधे लाभ मिलेगा कई शहरों और गाँवो में लोग आज भी बांस के सहारे बिजली जला रहे है। संतु नगर में तो उपभोक्ता तार एवं खजूर के पेड़ के सहारे बिजली का उपयोग करते है किन्तु अब आशा की जा रही है की अब लोहे एवं पत्थरों के पोल गाड़कर ही लोगो को बिजली की पूर्ति की जाएगी।अगर आप भी इसी तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते है, तो नि:शुल्क नंबर 08800984861 पर जरूर मिस्ड कॉल दें।