जिला मधुबनी,से रामानन्द सिंह जी मधुबनी मोबाईल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है की मधुबनी जिले में तक़रीबन 50 जोड़ियों ने अंतरजातीय विवाह कर सरकार द्वारा दी जाने वाली 1 लाख की अनुदान राशि प्राप्त की है ।हलाकि ये अनुदान राशि 2014 में महज पच्चीस हजार थी उसके बाद फिर पचास हजार hui।3 सितम्बर 2015 के बाद सही करने वाली युवतियों को 1 लाख की राशि दिए जा रहे है और कइयों को दिए जा चुके है ।अंतरजातीय विवाह करने वाली इन युवतियों को ये राशि उनके भरण-पोषण के लिए दी जाती है।जातिप्रथा और छुआ छुत खत्म करने में इससे मदद मिलने की आशा सरकार कर रही है ।हलाकि विकलांगो को अंतरजातीय विवाह करने पर अलग से 50 पचास हजार दिए जाने का प्रावधान रखा है सरकार ने लेकिन अभी तक कितने विकलांगो को ये राशि दिया गया है ये पता नहीं है ।अगर आप भी इसी तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते है, तो नि:शुल्क नंबर 08800984861 पर जरूर मिस्ड कॉल दें।