खजौली मधुबनी से रामाशीष सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आज अचानक आंधी आने से खजौली प्रखंड के कन्हौली पंचायत में दर्जनो पेड़ एवं पुष्प के घर गिर गए है साथ ही आर्थिक क्षति हुई है इसकी सूचना निर्वाचित मुखिया ने स्थानीय पदाधिकारी खजौली को देने का अति प्रयास किया है लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रही है, अंचल अधिकारी को इस क्षति का आकलन कर पीड़ितो को उचित मुआवजा देने की करवाई की जानी चाहिए।अगर आप भी इसी तरह अपने क्षेत्र की जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते है, तो हमारे नि:शुल्क 08800984861 पर जरूर मिस्ड कॉल दें।