खजौली मधुबनी से रामानन्द सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आज मधुबनी स्टेट बैंक मुख्य ब्रांच और ए.डी.बी शाखा में लिंक फ़ैल रहने के कारण तक़रीबन 100 से अधिक खाताधारी बैंक के हॉल में बैठकर बैंक का लिंक के आने का इंतजार कर रहे है और 100 से अधिक बैंक के बाहर इंतजार कर रहे है, स्टेट बैंक के सभी ए.टी.एम में दौड़ निकाल रहे है लेकिन कही भी काम नहीं हो रहा है, लिंक फ़ैल रहने के कारण ए.टी.एम से पैसे नहीं निकल रहे है, इस तरह अक्सर ए.टी.एम खराब रहता है जबकि मधुबनी में तक़रीबन 1 दर्जन से अधिक ए.टी.एम है, लोग हमेशा ऐसे ही इंतजार करते है, दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी साझा करना चाहते है तो निशुल्क नंबर पर मिस्ड कॉल दे,नंबर है- 08800984861