जिला मधुबनी से रामानन्द सिंह मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की जिले में विकलांग पुनर्वास केंद्र की स्थापना की जा रही है। इसके लिए पहल तो शुरू कर दी गयी है और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की पहल पर समाज कल्याण विभाग ने कारवाई भी शुरू कर दी है. इसके तहत इस केंद्र के माध्यम से विकलांगो का विकलांगता रोकथाम सर्वेक्षण ,विकलांगता प्रमाणीकरण ,निशक्त वयक्तियो का पुनर्वास ,फिजियोथेरेपी , स्पीचथेरेपेि ,एक्यूप्रेशर थेरेपी ,कृत्रिम अंग और विशेष उपकरण मुहैया कराया जाता है। जिले के विकलांग जनो के आर्थिक सामाजिक ,एवं शैक्षणिक प्रगति के लिए ये कार्य अब तक नहीं किये गए थे अब शुरू होनेवाले है।