रामानन्द सिंह,मधुबनी खजौली से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाह रहे है कि पिछले दिनों मधुबनी में हुए पंचायत चुनाव के मतगणना का कार्य 2 जून से शुरू हुआ है जो अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुँचने जा रहा है.आज चौथा दिन है मतगणना का जिसमे लगभग एक चौथाई पंचायतें सिर्फ रह चुकी है गणना के लिए और लोग रुझान के साथ-साथ उम्मीदवारों की धड़कने को बढ़ा रहा है क्योकि चुनाव के परिणाम देर शाम तक मिल रहे है और इसी के साथ अंतिम पड़ाव की ओर गणना का कार्य पहुंचने ही वाला है.