प्रखंड-बिस्फी,जिला-मधुबनी,बिहार से दिवाकर लाल दास जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि 2 जून से चल रहे मतगणना कार्य के आज तीसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिस्फी प्रखंड में आज मतगणना शुरू की गई, मतगणना कार्य स्वच्छ,निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चल रहा है,इसे प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी,बी.डी.ओ मनोज कुमार राय मतगणना प्रेक्षक लाल मोहन प्रजापति काफी तट पर दिख रहे है, मतगणना कार्य विद्यापति उच्च विद्यालय बिस्फी में चल रहा है कूल 28 पंचायतों में से 9 पंचायत का मतगणना दूसरे दिन ही खत्म हो चूका है,सभी विजय उम्मीदवारों को देर रात तक निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र भी दे दिया गया है, क्षेत्र संख्या 10 एवं 11 का मतगणना कार्य शुरू है,शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बेनीपट्टी के अन्तराधिकरी,बिस्फी थाना अध्यक्ष,ओ.पी अध्यक्ष काफी मुस्ताद है,28 पंचायत वाले इस प्रखंड में वार्ड सदस्य व वार्ड पंच के 382 मुखिया व सरपंच 28 पंचायत समिति सदस्य के 38 तथा जिला परिषद के 4 पद सृजित है। दोस्तों अगर आप भी अपने क्षेत्र के कोई जानकारी देना चाहते है,तो मिस्ड कॉल करें निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।