जिला मधुबनी से रामानन्द सिंह मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की रहिका प्रखंड के पंचायत के मतो की गिनती मधुबनी शहर स्थित आर के कॉलेज के विज्ञानं भवन में शुरू हो गयी है। सभी कर्मचारी जो गिनती कर रहे है वे बड़े मुस्तैद होकर अपना काम कर रहे है। कॉलेज के बाहर प्रतिनिधियो के समर्थको की भीड़ बढ़ती जा रही है और ये सभी रिजल्ट जानने को उत्सुक है, साथ ही जुलुस निकालने को भी पर इन्हे मालूम नहीं की धारा 144 लगे होने के कारण विजयी प्रतिनिधि और उनके समर्थक जुलुस नहीं निकाल सकेंगे।इसी तरह आप भी बांटे हमारे साथ अपने क्षेत्र की सामुदायिक खबरो को निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे कर।
