जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मधुबनी बाजार में दर्जनो बच्चो को मिठाई,किराना और अन्य दुकानो पर काम करते देखा जा सकता है यही नहीं इन मासूम बच्चो से सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक काम लिया जाता है। पारिवारिक हालात और आर्थिक तंगी के कारण ये बच्चे काम करने को विवश है। सरकार को इन बाल मजदूरी करते बच्चो पर ध्यान देने की जरुरत है। दोस्तो इस तरह की कोई जानकारी है जिसे आप हमारे साथ साझा करना चाहते हैं, तो मिस्ड कॉल करें निःशुल्क नंबर 08800984861 पर.