मधुबनी से रामानन्द जी कहते है कि रांची के रिम्स के मरीजों और परिजनों की सुविधा को देखते हुए रिम्स परिसर में ही एक और नए रेन वसेरा बनाने जा रहे है, इसमें मुफ्त में ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी, पिछले दिनो रेन वसेरा का संचालन करने के लिए टेंडर निकाला गया था ,इसलिए इसपर विचार कर इसकी शुभारंभ जल्द ही किया जायेगा.
