प्रखंड खजौली,जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि हरिद्वारा खतवेटोल में एक विद्युत ट्रांसफर है, जो ख़राब पड़ा है. यही वजह है कि यहां पर बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद जिससे यहां के स्थानीय उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसफरमर ख़राब होने की सूचना कार्यपालक अभियंता, कनिये अभियंता एवं सहायक अभियंता , विद्युत विभाग जयनगर मधुबनी को दूरभाष पर दी गई है । वे कहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में 72 घंटे के अंदर ट्रांसफर्मर ठीक करने का प्रावधान है लेकिन 15 दिन हो गया है इस पर कोई करवाई नहीं हुई हैं. साथ बिचौलिया द्वारा इसके लिए प्रति उपभोक्ता से 500 रूपए माँगा जा रहा है। इसकी जानकारी इन्होने सूचना का अधिकार कानून 2005 के तहत लोक सूचना पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मधुबनी से मांगी है
