खजौली मधुबनी से रामाशीष सिंह जी बताते है की आधार कार्ड निशुल्क बनाया जाता है, लेकिन सम्पूर्ण बिहार में आधार कार्ड बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से 50-100 रूपए लिए जा रहे है। हर गाँव में आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी लोगो को उल्टा-सीधा समझा कर आधार कार्ड बनाने में नाजायज रकम वसूल रहे है.इस तरह के भ्रष्ट आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी पर अभी तक क्यों कार्यवाई नहीं हो रही है। इसी तरह आप भी बांटे अपने विचार और अपना अनुभव , हमारे निशुल्क पर 08800984861 मिस्ड दें कर .