पी. एम ब्रम्हर्षि जी जिला- मधुबनी बिहार से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मधुबनी जिला में बिहार मोबाइल वाणी के जरिये बहुत सारी बदलाव आयी है राजनगर प्रखण्ड के सुबोना पंचायत के मुसहरी टोला में जब मोबाईल वाणी के जरिये लोगो ने आवाज उठाई की गेंहू और चावल में कंकड़ मिले हुये थे और आधा से एक किलो कम अनाज दिया जा रहा था ये खबर मोबाईल वाणी में प्रसारित होने के बाद वहाँ के लोगो को सही अनाज मिलना प्रारम्भ हो गया है इसी प्रकार खजौली प्रखंड के एक गाँव में बिजली नहीं मिलने के बावजूद लोगो को बिजली बिल मिल गया था मोबाईल वाणी में खबर प्रसारित होने के बाद वहाँ के लोगो का बिजली बिल माफ़ कर दिया गया इसी प्रकार राजनगर के मुसहरी टोला में बिजली नहीं थी मोबाईल वाणी में समाचार प्रसारित होने के बाद वहाँ पर लोगो को बिजली की सुविधा मिली ।