जिला मधुबनी से पी.एम ब्राम्हर्शी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मधुबनी जिले के लोगो का मानना है की मोबाइल में कई तरह के अप्स आते है जो धोखा-धडी से भी जुड़ा होता है जिसके डर से क़ुइक्र अप्स को भी डाउनलोड नहीं कर पाए साथ ही कुछ का मानना है की कही क़ुइक्र अप्स को डाउनलोड करते है तो कही हमारा नेट या पैसा ना ख़त्म हो जाए। कुछ लोगो ने बताया की क़ुइक्र अप्स मोबाइल वाणी पर चलाया जा रहा है लेकिन फ़ोन पर इससे कैसे इस्तेमाल करना है इसकी जानकारी नहीं है