मधुबनी से शिव शंकर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है के पहले प्रिंट मिडिया और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया में आम आदमी अपनी बातों को नहीं रख सकते है लेकिन मोबिल वाणी में कोई भी बात रख पते है जैसे के गाँव में दारू बनाने की शिकायत करने की खबर इस तरह की बातों या खबरों को बताया या जागरूक नहीं किया जाता पर मोबाइल वाणी के माध्यम से ऐसी ख़बरों को आगे लाया जाता है जिससे लोगो में जागरूकता बदती है इसके लिए हम मोबाइल वाणी को धन्यवाद देते है