जमुई से गोपाल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मोबाइल वाणी पर पानी की समस्या सम्बन्धी एक खबर रिकॉर्ड कराई गई थी जिसका यह असर देखा गया की प्र्शशन के द्वारा लक्ष्मीपुर गांव में चापाकल लगाया जा रहा है और वृधा पेंशन का भी वितरण किया जा रहा है इसके लिए मोबाइल वाणी का धन्यवाद करते है।