खजौली से रामाशीष जी बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि गंगा को आस्था के दृष्टि से ही नही बल्कि व्यज्ञानिक की दृष्टि से भी देखना जरुरी है। गंगा दिन व दिन प्रदूषित होता जा रहा है,किसी को इसका पता तक नही है। इससे कई प्रकार के संक्रामक रोग फ़ैल रही है। अतः इनका कहना है की सरकार इस पर अपना ध्यान जरूर दें।
