जिला मधुबनी,से पी.एन.ब्रह्मर्षि जी बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते है की मधुबनी में बिना बिजली लगाये बिल आता था यह समाचार बिहार मोबाईल वाणी पर प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया बिजली विभाव और लोगो ने इसपर कारवाई करने की माँग की और बिजली विभाग ने इसपर कारवाई करने का आश्वासन दिया गत वर्ष खद्यान सुरक्षा योजना को लेकर एक खबर प्रकशित किया गया था जिसके बाद पुरे जिला में टीम गठित कर जाँच करवाया गया था साथ ही अभी उद्यान विभाग से सम्बन्धित समाचार मोबाईल वाणी पर प्रकाशित होने के बाद उद्यान पदाधिकारी अजय कुमार यादव ने पुरे विभाग में छान-बीन करने का आदेश पारित कर दिया और साथ कृषि विभाग पर खबर प्रकाशित होने के बाद कृषि विभाग द्वारा तत्परता दिखाया गया और बाबूबरही एवं लदनिया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं उनके सहयोगियो पर हेरा-फेरी करने के सम्बन्ध में जाँच के आदेश दे दिए गये |