रजनीश कुमार सिंह जमुई से मोबाईल वाणी से बताते हैं कि जिले के मध्यविद्यालय हिलसा में हो रहे अनिमियता की खबर को चंदर शेखर आजाद खबर प्रसारित किया,खबर को लेकर वाणी पर जन शक्ति अभियान चलाया गया जिसमे कुल 1873 लोगो ने अभियान का समर्थन किया जिसमे सिर्फ 1253 लोग इसमें शामिल थे,मोबाईल वाणी की और से 8-06-2015 को जिला शिक्षा पदाधिकारी बी एन झा को दिया गया जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जाँच करने की बात कही,अनिमियता पर सम्यंग लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जाँच करने का जिम्मा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया,मामले पर बी एन झा ने कहा की आगामी 1 जुलाई को डी पी ओ हिल्सा मध्य विद्यालय पहुंच कर जाँच करेंगे साथ ही जाँच के दौरान मोबाईल वाणी के संवाद दाता भी मौके पर मौजूद रहेंगे