मीरा कुमारी बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रही है कि मॉनसून की पहली बारिश से किसान प्रसन्न हुए है , किसानो को खेत में काम करने का मौका मिला , सभी जीव-जंतु को राहत मिली है। लग-भग ये बारिश पुरे बिहार में हो रही है। इसी तरह की जानकारी हमसे बाँटने के लिए मिस्ड कॉल दे निशुल्क 08800984861 पर।