जमुई जिले से रजनीश कुमार सिंह मोबाईल वाणी से बताते हैं कि अलीगंज प्रखण् के मध्यविद्यालय हिलसा में मध्याह्न भोजन में हो रहे निमियता की खबर को मोबाईल वाणी संवाद दाता चन्दरशेखर आजाद ने परसारित किया मिडे मिल में हो रहे अनिमियता में बदलाव लाने को लेकर बिहार मोबाईल वाणी पर अभियान चलाया गया इस अभियान 9 दबा कर कुल 1873 लोगो ने समर्थन किया जिसमे से कुल 1253 लोगो ने जमुई से समर्थन दिया,मध्यविद्यालय हिलसा में अनिमियता को लेकर बिहार मोबाईल वाणी चन्दरशेखर आजाद ने अलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी जफ़र आलम को मोबाईल वाणी की और से एक आवेदन दिया जिसपर अलीगंज बी डी ओ ने जांच की बात कही इस अभियान के सन्दर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी बी एन झा को आवेदन दिया गया,जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि अगले सप्ताह तक जाँच टीम बनाकर विधालय में अनीमिया की जांच के लिए भेजी जाएगी जाँच के दौरान मोबाईल वाणी के टीम को भी मौके पर बुलाया जाएगा