मधुबनी से शिव शंकर जी बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि 30 नवंबर को मोबाइल वाणी पर इस विषय में समाचार चलाया गया था जिसमे समस्तीपुर के बंदा ड्राइविंग लिसेन्स रेनेवेल के ऑफिस के चक्कर काट रहे है थे लकिन 8 महीने तक लिसेंसे रेनेवेल नही हुआ , इसी समाचार को बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से मधुबनी के RTO शहाब ने सुने और उन्होंने बताया की आम आदमी को क्या रेशानी होती है,जिसका अंदाज़ा मुझे पता है और किसी को भी अगर कोई परेशानी होती है तो हमसे जरूर संपर्क करे, समाधान हो जायेगा।