दरभंगा से महेंद्र मंडल बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है की आज-कल लोग समाज के कुप्रथा के कारन बच्चियों का विवाह 16 से कम उम्र में ही करा देते है लेकिन ये गलत धारणाये है,तो इनका सभी से कहना है की कम उम्र में विवाह कराने से कई प्रकार के बीमारियां होती है और ये बहुत बड़ी अपराध है।
