जिला जमुई के चकाई प्रखंड से विधु रंजन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की आपदा प्रबंधन के द्वारा आग लग जाने से प्रशाशनिक सेवा के द्वारा सरकारी सुविधा के रूप में कोई सुविधा नहीं मिलती है क्योकि जब किसी के घर में आग लग जाती है तो फायर ब्रीगेट की ओर से जल्दी कोई वाहन नहीं आती है क्योकि गांव से फायर ब्रीगेट की दुरी लगभग 70 किलोमीटर है फायर ब्रीगेट की टोल फ्री नंबर किसी के पास नहीं है सरकार के द्वारा कोई भी अभियान नहीं चलाया जाता है लोगो की जानकारी के लिए साथ ही जब आग लग जाती है तो प्रशासनिक मुहैया भी नहीं की जाती है।