मधुबनी से निधि राज बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से दीपा पाण्डेय जी साक्षात्कार ले रहीं हैं जिसमें दीपा पाण्डेय जी कहतीं हैं कि अभी आग का प्रकोप बहुत तेजी से चल रहा है और तेज हवा भी चल रहा है, इससे बचने के लिए हमें ध्यान रखना होगा की कहीं आग की चिंगारी ना उड़ के जाय जिससे आग लग जाय और कही भी आप आग जलाकर प्रयोग करते हैं तब प्रयोग के बाद अच्छी तरह से बुझा दें, और कहतीं है कि इसमें सरकार से मिलने वाला मुवावजा एवं सहायता से कोई राहत नहीं मिलता जिससे परेशानी झेलनी पड़ती है