जिला बधुबनी,से लीला देवी बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहती है की गर्मी के मौसम में आगलगी की घटना घटती है क्यूँकि लाधिकतर लोग झोपड़ी में रहते है और इसी मौसम में रबी फसल की जाती है और फसल उखड़ते 12 बज जाते है इसके बाद महिलायें खाना बनाना शुरू करती है कोई भी चूक होने के कारण या हवा के झोँके से घरो में आग लग जाती है वहीं जिले में मात्र 8 अनुसाशक वाहन है और जब घटनास्थल पर गाड़ी पहुँचती है तबतक कई दर्जन घर जल चुके होते है और जहाँ तक प्रसाशन की सहायत का सवाल है सहायता राशि नहीं मिलती है और समय पर पड़ोसी ही सहायता करते है और न कभी किसी को कोई सरकारी मुआबजा मिला है