सोनपुर रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क मार्ग पर स्थित श्री श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सनातन प्रेमियों का बैठक बुधवार को हुआ. जिसका अध्यक्षता मंदिर के पुजारी राज राम (जय राम) ने किया। बैठक में यह जनकारी मंदिर के पुजारी द्वारा लोगो को मिली कि मुख्य रूप से रेलवे द्वारा पत्रांक W/98 दिनांक 04/12/2024 को एक पत्र मंदिर के दिवाल पर साटा हुआ था कि जिसमें मंदिर को अन्यत्र स्थापित करने का आदेश दिया गया है। रेलवे के आदेश के सन्दर्भ में श्री श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रागण में सनातन प्रेमियों का बैठक में यह कहा गया कि मंदिर सैकड़ों साल पुराना है और इनसे लाखों श्रद्धालुओं का आस्था जुड़ी हुई है. प्रतिदिन सैकड़ो लोग मंदिर में पहुंचकर बाबा भोलेनाथ एवं अन्य देवी देवताओं के साथ हनुमान जी के प्रतिमा के पूजा अर्चना होती है. अगर रेलवे द्वारा इस मंदिर के तोड़ देने से इस परिस्थिति में लाखों श्रद्धालुओं का भावना आहत होंगी।