भू स्वामी अपने-अपने भूमि के कागजात के साथ पंचायत सर्वें कर्मियों को अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 तक करे जमा सोनपुर अंचल मे 5 जनवरी 25 के बाद पुनः 20 पंचायत में तिथि वार लगेगी शिविर--सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सोनपुर। बिहार में भूमि विवाद के लेकर आए दिन मारपीट, हत्या,केस मुकदमा जैसी अनेक समस्याओं को निदान करने के लिए बिहार सरकार ने पुरे बिहार मे सर्वे के काम शुरू कर दी है. सर्वे में भु स्वामी अपनी -अपनी भूमि के कागजात व प्रपत्र 1,2,3 भरकर सर्वे कर्मियों के देंगे और सर्व कर्मी उस भूमि के सही से कागजी व भूमि के जांच पड़ताल करने के बाद वजीव हकदारों के नाम से नक्शा के साथ नये खाता,खेसरा खोलेंगे. इसी क्रम में राजस्व भूमि सुधार विभाग के तहत सोनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित अंचल अभिलेख भवन में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त शिविर कार्यालय में सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत 23 पंचायत में से 20 पंचायत के 90 गांव में सर्वे का कार्य हो रही है. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी दीपू कुमार व कानूनगो संदीप कुमार ने 20 पंचायत के मुखिया, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर राजस्व ग्राम मे हो रहे सर्वे के कार्य में सहयोग करने की अपील की। जिससे सर्वे के काम पूर्ण रूप से सफल हो सके. अंचल क्षेत्र के 20 पंचायत के मुखिया, उप मुखिया,सरपंच,उप सरपंच,जनप्रतिनिधि के साथ बैठक हुई. जिसमें सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी दीपू कुमार एवं कानूनगो संदीप कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को सर्वे के कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि 5 जनवरी 25 के बाद पुनः 20 पंचायत में तिथि वार शिविर लगाकर वहां के भू स्वामियों को जागरुक करते हुए अपने-अपने भूमि के कागजात के साथ प्रपत्र 1,2,3 भरकर जमा करने के लिए अपने-अपने पंचायत के सर्व अमीन को कागजात जमा करेंगे. अब उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी दीपू कुमार ने शनिवार को उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया की रैयत अपनी भूमि के घोषणा उद्घोषणा के प्रकाशन के तिथि से 180 कार्य दिवस के भीतर अपना भूमि से संबंधित कागजात जमा कर दे अगर 25 फरवरी 2025 तक रैयत अपने भूमि के कागजात के साथ प्रपत्र 1,2,3 भरकर पंचायत बार में सर्व अमीन को जमा नहीं करते हैं तो भू स्वामी अपनी भूमि से संबंधित कागजात जिला मुख्यालय मे उन्हें जमा करनी होगी.उन्होंने कहाँ कि जिन भूमि पर अगर किसी प्रकार की कागजात नहीं है तो वैसे भूमि को स्वतः बिहार सरकार की भूमि मानी जाएगी. भूमि से संबंधित जैसे आपके पास सरकारी भूमि, गैर मजरूआ भूमि, बासकित पर्चा,दान में दी गई भूमि जैसे भूमि की कागजात जमा करना अनिवार्य है. अगर भूमि का पारिवारिक बंटवारा नहीं हुआ है तो सरकारी स्टांप पेपर पर पंचनामा के आधार पर आपसी सुलह समझौता की तहत अपनी अपनी भूमि की बंटवारा कर ले जिससे आने वाले समय में आपको भूमि से संबंधित समस्याओं से निजात मिलेगी. अगर आपसी बटवारा नहीं करते हैं तो वैसे स्थिति में संयुक्त रूप खाता खुलेंगे. जिन भूमि पर न्यायालय में मुकदमा चल रही या अंचल कार्यालय में भूमि से संबंधित विवादित कागजात हो या जबरन किसी कि अगर भूमि दखल कब्जा किए है या दूसरे के हक हिस्सा के भूमि ले लिए है तो वैसे वाजीव भु स्वामियों के न्यायालय के निर्णय मान्य होगा और उसके नाम से खाता खुलेंगे. किसी तरह की भूमि पर विवाद हो वैसे स्थिति में भी सर्वें तो होगी पर उस समस्या से संबंधित हल निकलने के वाद वाजीव हकदारो के नाम से खाता खेलेगा। जनवरी 2025 के बाद भू स्वामी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कागजात की जांच पड़ताल कर भूमि पर पहुंचकर सर्वे आमीन उस भूमि की जांच पड़ताल करेंगे. उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है कि वह अपने-अपने भूमि की सही कागजात जमा करें जिससे सर्वे का काम पूर्ण रूप से सही हो। अगर कोई भी व्यक्ति भूमि से संबंधित गलत जानकारी देते हैं तो ऐसी स्थिति में उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. बैठक में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि अपने-अपने पंचायत वासियो की भूमि से संबंधित कागजात जमा करने में सहयोग करेंगे जिससे सर्वे के काम पूर्ण हो।