विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर के श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम् नौलखा मन्दिर में आयोजित 26 वां श्रीब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारी हेतु बैठक रविवार को मन्दिर परिसर में आयोजित हुई जिसमें विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थान के अध्यक्ष जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य महाराज जी के अध्यक्षता में आयोजित तैयारी बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं की कमेटियों के तैयारी संबंधी विचार विमर्श किया गया ।