प्रखंड क्षेत्र स्थित हररी पंचायत के बोदरियाही गांव के डीहबार बाबा के प्रांगण में शिव लिंग,पार्वती,कार्तिक,गणेश ,नंदी सहित अन्य मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को 158 कन्याओं और महिलाओ के द्वारा कलश शोभा यात्रा प्रखंड प्रमुख मंजुला देवी के अगुआई में निकाली गई।कलश यात्रा बोदरियाही गांव के डीहबार प्रांगण से चलकर तिलयूगा नदी में जल भर कर पुनः डीहबार बाबा के प्रांगण के स्थापित किया गया।स्थानीय पुरुषोत्तम यादव ने बताया सभी प्रतिमा में सोमवार को भारतीय समय अनुसार 9 बजे हिंदू वैदिक पद्धति के अनुसार किया जाएगा। इस अनुष्ठान को लेकर गांव में खुशी का माहौल व्याप्त है। बताया इस कार्यक्रम के वाद भगैत लोक गाथा का आयोजन किया जाएगा साथ ही 151 कुंवारी कन्याओं को भोजन कराने के बाद दान दक्षिणा दे कर बिदा किया जाएगा। उधर अयोधा में राम लला के गृह प्रवेश को लेकर प्रखंड क्षेत्र के भलूआही में अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है मौके पर हररी पंचायत के मुखिया कबिता देवी,पैक्स अध्यक्ष राज नारायण निराला सहित समस्त ग्रामीण मौजूद थे।