निर्मली के प्रखंड प्रमुख के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव हेतु 15 जनवरी 2024 को होने वाली बैठक को उच्च न्यायालय पटना ने तत्काल रोक लगा दिया है।जिससे संबंधित आदेश कोर्ट ने जिलाधिकारी को भेज दिया है।जिसके बाद सुपौल जिलाधिकारी कौशल कुमार ने न्यायलय के आदेश का सम्मान करते हुए 25 जनवरी को आयोजित होने वाली विशेष बैठक को तत्काल स्थगित करते हुए निर्मली बीडीओ को निर्देशित किया है।मालूम हो की निर्मली के प्रखंड प्रमुख वाशीद अहमद व उप प्रखंड प्रमुख शांति के देवी के खिलाफ बीते 29 दिसंबर 2023 को प्रखंड के पांच पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन प्रखंड प्रमुख व कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ को सौंपा था।जिसके बाद विश्वासमत के लिए विशेष बैठक 15 जनवरी को होना था।लेकिन प्रमुख, उपप्रमुख के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद प्रमुख वाशिद अहमद ने आपत्ति जताते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया।जिसके बाद उच्च न्यायालय ने अगले आदेश तक तत्काल बैठक को स्थगित करने का फरमान जारी कर दिए।वही बता दे कि मामले को लेकर न्यालय में दर्ज याचिका की अगली सुनवाई 25 जनवरी को होना है।