निर्मली प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन मे शानिवार को रेवेन्यू जेनरेट को लेकर बिजली विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विधुत कार्यपालक अभियंता आलोक रंजन ने किया।बैठक में निर्मली व मरौना प्रखंड के बिजली अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।आयोजित बैठक में विधुत कार्यपालक अभियंता ने अधिकारी व कर्मियो को राजस्व वसूली से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वही बैठक को संबोधित करते हुए विधुत विभाग निर्मली के एईई पिंटू कुमार ने कहा कि आगामी मार्च क्लोजिंग है।लिहाजा सभी एमआरसीसी सभी उपभोक्ताओं का 100 प्रतिशत बिलिंग करेंगे साथ ही हर हाल में 70 प्रतिशत उपभोक्ताओं का रसीद काटना भी सुनिश्चित करेंगे।आगे उन्होंने कहा कि इस महीने 1 करोड़ 71लाख रुपए की राजस्व वसूली करने का लक्ष्य रखा गया है।विधुत कार्यपालक अभियंता ने सभी को आदेशित किया कि जिसका भी बिजली बिल 2000 से अधिक है उसका अविलंब भुगतान करवाए।यदि उपभोक्ताओं के द्वारा भुगतान करने मे आनाकानी किया जाता है तो वैसे उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दे।