आग की चपेट में आने से झुलसे बुजुर्ग की हुई मौत संतकबीरनगरः दुधारा थाना क्षेत्र के ग्राम वासिन मेहर अली में रविवार को आग से झुलसे वृद्ध की मौत हो गई। शार्ट सर्किट से एक छप्पर के मकान में आग लग गई थी। इस आग तीन रिहायशी मकानों को अपनी चपेट में ले लिया था। तीन मवेशी के अलावा एक दिव्यांग व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया था। झुलसे दिव्यांग को उपचार के लिए परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए थे लेकिन वहां के चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया लेकिन गोरखपुर ले जाते समय झुलसे व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । सेमरियावां के ग्राम पंचायत वासिन के राजस्व ग्राम भरवलिया मेहर अली में रविवार को करीब 3 बजे बिजली की शॉर्ट सर्किट से हमीदुल्लाह पुत्र सुभान अली के छप्पर के मकान में आग लग गई थी। छप्पर के मकान में रखा इलेक्ट्रानिक सामन जल कर रख हो गया।