आदिवासियो ने शपथ लेकर लगाया नारा - जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी है बड़वानी जिले की पलसूद तहसील के, गांव उपला में 15 नवंबर, बिरसा मुंडा जी की ,जयंती व ,4 नवंबर ,टंट्या भील, के शहादत दिवस के उपलक्ष में , समाजिक आदरांजलि ,सलामी कार्यक्रम का अयोजन ,शहिद बिरजू नायक की, जन्म भूमि व कर्म भूमि स्थल, के पास किया गया ! मिशन बिरसा बिर्गेट ,मध्यभारत ने ,क्रांतिकारियों को, समाजिक सलामी, व समाजिक ,सेनिको का शिक्षा, व दीक्षा देकर समाजिक कार्य, करने की शपथ दिलाई ! अयोजन में ,प्रमुखता से नारे भी गूंजे! इसमें अनुशासन, एकता व, जागरूकता का संदेश दीया गया! जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी है ! बच्चे बच्चे को सीखाना है!आदिवासियो को बचाना है! सरकार देश की चालक है !आदिवासी देश के मालिक हैं ! जैसे नारे लगाए गए! वन संशोधन विधेयक ,पारित होने से ,आदिवासी की जमीन छीनने का ,सड़यंत्र बताकर, इसका पुरजोर विरोध किया! शहीद बिरजू नायक की, समाधि स्थल पर ,विधिवत पूजन कर ,कार्यक्रम की शुरुवात की गई! पहली बार ,आदिवासी समाज का , वेचारिक व अनुशासन में ,कार्यक्रम किया गया! इसमें हजारों की संख्या में ,आदिवासी समाज के, प्रशिक्षित वैचारिक सैनिक (केडर) ने ,अपनी जागरूकता , एकता ,अनुशासन का ,परिचय दिया! पथ संचालन अनिल सस्तिया ने किया ! कार्यक्रम की पस्तवाना, पांचीलाल बर्डे ने रखी! प्रमुख रूप से, जयसिंग डुडवे, कलम अवाया, राजेश अछालिया, सतीश पेंदाम आदि उपस्थित केडर को मार्गदर्शन किया!