बहादुरगंज थाना क्षेत्र के लोहागाढ़ा हाट से बाइक की चोरी की वारदात को अज्ञात चोर ने अंजाम दिया है। चहटपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद अतहर आजम की बाईक जिसकी वाहन संख्या BR37F5245 है बाइक लेकर चोर फरार हो गए है।