सीएम राइज स्कूल में, परीक्षा के 4 महीने पहले मिली यूनिफार्म!विधायक बोले - खरगोन में मेडिकल कॉलेज खुलेगा, गांव के बच्चे विदेश में देगें सेवाएं ! परीक्षा के 4 महीने पहले सीएम राइज स्कूल टेमला में गुरुवार को गणवेश बांटी गई। खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने बच्चों का हौसला बढ़ाते बच्चों से कहा कि खरगोन में मेडिकल कॉलेज खुलेगा। कौन-कौन डॉक्टर बनना चाहते हैं? पढ़ने की सारी आवश्यकताएं सरकार पूरी करेगी। आपको गांव, देश व विदेश में सेवा करने का अवसर मिलेगा।