संतकबीरनगर: जनपद में डीएपी खाद पिछले वर्ष की तुलना में अधिक आई, लेकिन अभी भी किल्लत बरकरार है। किसान समितियों का चक्कर लगा रहे हैं। बाजार में प्राइवेट दुकानों पर डीएपी की उपलब्धता है, लेकिन महंगी होने के कारण किसान समितियों पर खाद आने का इंतजार कर रहे हैं। गेहूं की बुआई अंतिम दौर में है। इस कारण किसान और परेशान हैं। विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के सालेहपुर साधन सहकारी समिति ,बेलहर क्षेत्र के मनैतापुर, भगौसा ,लोहरौली ठकुराई मेंहदावल क्षेत्र के तुलसी पुर नन्दौर अनेक गांवों में बने समितियों पर लटक रहा ताला । जबकि इन दिनों फसल बोने का समय है। किसान आलू, मटर, चना, गेहूं आदि की फसल बोने की तैयारी में हैं। हालांकि दिक्कत ज्यादा किसानों को नही है काफी किसान बुवाई कर चुके हैं कुछ ही किसान बचे हैं । इस बारे में पूछे जाने पर विभाग के जिम्मेदारों ने बताया कि जनपद में डीएपी खाद की रैक जल्द लग जाएगी। इसके बाद डीएपी की समस्या दूर हो जाएगी। जैसे रैक आ जायेगा सभी जगहों पर रवाना किया जाएगा