पट्टी के 113 वें ऐतिहासिक दशहरे मेले का भरत मिलाप आज सात दल के साथ तीन विद्युत मंडल का होगा भव्य प्रदर्शन पट्टी। ऐतिहासिक दशहरे मेले का आज मंगलवार की रात में संपन्न होने वाले भरत मिलाप में नगर के विभिन्न मार्गो से निकलने वाले दल व रायपुर रोड तथा सिविल लाइन के विद्युत मंडल अपने प्रदर्शन से दर्शकों को आकर्षित करेंगे। कमेटी के अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल ने बताया कि भरत मिलाप की रात में सिविल लाइन से श्री राम दल पट्टी चौक से श्री भरत दल, मेन रोड से श्री हनुमान दल, बाईपास तिराहा से जय संतोषी मां मंडल, शिव दल, चमन चौक से कृष्णा दल व दशरथपुर बाजार से मां काली दल अपने साज-धाज के साथ रात 10 बजे से निकलना शुरू होंगे। इनके साथ पुलिस के साथ ही कमेटी के सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी के साथ ही रायपुर रोड पर सीएचसी के सामने एकता कलात्मक झांकी विद्युत मंडल द्वारा कलात्मक झांकी द्वारा लोगों का मनोरंजन किया जाएगा। जो विगत कई वर्षों से ऐतिहासिक दशहरे मेले के भरत मिलाप में लोगों का आकर्षण केंद्र भी रहा है। इसी के साथ ही सिविल लाइन में श्रीराम विद्युत मंडल द्वारा पटरियों पर इलेक्ट्रिक सजावट की जाएगी। समिति द्वारा मुख्य मार्ग को विद्युत लाइटों से सजाया गया है। बता दें कि सभी दलों के साथ निकलने वाली कलात्मक झांकियां पूरी रात दर्शकों का मनोरंजन कस्बे में भ्रमण कर करेंगी।