किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा के राजद विधायक अंजार नईमी ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान से उनके निज आवास पर मुलाकात की है। इस दौरान विधायक अंजार नईमी ने क्षेत्र के समस्याओं पर मंत्री श्री खान से चर्चा की है। इस दौरान बायसी के विधायक रुकनुद्दीन आलम भी मौजूद रहे।