*मसूरिया गांव में तमन्ना और शमा के बीच हुए मामले को लेकर दोनो पक्षों ने थाने में दिया आवेदान वही तमन्ना ने अपने आवेदन को बदलकर कराया मुकदमा दर्ज* जिला के जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर मसूरिया पंचायत के मसूरिया गांव वार्ड संख्या 13 में शमा परवीन और तमन्ना नाज के बीच आपसी विवाद को लेकर काफी लड़ाई झगड़ा हो गया था वही लड़ाई झगड़ा में तमन्ना नाज ने शमा परवीन परवीन को घर जलाने और जॉन से मारने की धमकियां भी दी थी शमा परवीन के बयान के अनुसार तमन्ना नाज ने देर रात करीब 12:00 बजे पेट्रोल छिड़क कर मवेशी के घर को आग के हवाले कर दिया जिसमें एक गाय दो बछड़ा जलकर पूरी तरह खाक हो गया है वही तमन्ना नाज अपने बचाव के लिए आपातकालीन 112 को कॉल कर कहा कि हमारे साथ शमा परवीन और उनके परिवार वालों ने मिलकर काफी मारपीट कर रहा है जब 112 मौके पर आकर देखा तो यहां पर घर चलने और तीन मवेसी जलकर खाक हो की पुष्टि हुई है वह तमन्ना ने अपने पहले वाला आवेदन में कुल छे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था जिसमें मंजर,भोला,अनबरी, निकहत,महबूबा,शमा परवीन,के खिलाफ लिखित आवेदन दिया था लेकिन तमन्ना नाज ने आवेदन को बदल कर कूल सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है वही दोनो आवेदन की प्रतिलिपि पत्रकार के पास मौजूद है जबकि पहले वाला आवेदन के अनुसार मुकदमा दर्ज किया हुआ आवेदन में काफी बदलाव किया गया है जिस वक्त दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिया था उसके बाद पत्रकार द्वारा थानाध्यक्ष से दोनो आवेदन कि प्रतिलिपि प्राप्त कर ले गई थी जब दोनो पक्षों का मुकदमा दर्ज कर लिया गया तो पता चला कि तमन्ना नाज ने अपने आवेदन को बदल कर मुकदमा दर्ज करवाया है वही शमा परवीन का मुकदमा संख्या 493/23 और तमन्ना परवीन का मुकदमा संख्या 494/23 है